भिटारी गाँव मे नरसिंह भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा , हुआ विशाल भण्डारा।

कुठौंद जालौन, भिटारी गाँव मे नरसिंह भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्र से आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नरसिंह भगवान के लगे जयकारा। आये लोगो ने पाया भण्डारे का प्रसाद।
बता दे कि भिंड से आये रामशरण भदौरिया और उनकी पत्नी चंद्रकला देवी साथ मे लेकर आई । सफेद पत्थर नरसिंह भगवान की मूर्ति की स्थापना कारर्वाई।आचार्य अन्नू तिवारी ने बैदिक मंत्रो का उच्चारण कर मूर्ति स्थापित की गई।
हवन की आहुति मौजूद भक्तों ने दी।और नरसिंह भगवान के प्रतिष्ठित होने के बाद, पट खुलते ही मौजूद भक्त नरसिंह भगवान के जयकार का उदघोष करने लगे।और फूल मालाओं से नरसिंह भगवान की मूर्ति सजाई गई।वही पर हो रहे भण्डारे का प्रसाद पाने के क्षेत्र के भक्त पहुँचे।इस चल रहे कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लज्जाराम राजू विश्राम रामजी मकरंद बंटू अनुज आसीस शिवप्रताप आदि के साथ-सा ग्रामीण एवं भक्ति उपस्थित रहे।