उत्तर प्रदेशसीतापुर

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा नैमिषारण्य हनुमानगढ़ी में आयोजित हुआ विशाल भंडार

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष किए गए सम्मानित।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा 88000 ऋषि मुनियों के तपोस्थली नैमिषारण्य के हनुमानगढ़ी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से नैमिषारण्य आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही जिला अध्यक्ष द्वारा नैमिषारण्य हनुमानगढ़ में पूजन अर्चन भी किया गया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष निवर्तमान सांसद व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा पार्टी पदाधिकारी के साथ जगत जननी मां ललिता देवी का आशीर्वाद लिया गया। आयोजित भंडारे में पार्टी के समस्त नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा, हनुमान गढ़ी के महंत बंजरगदास व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा पटका, अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा व जिला अध्यक्ष द्वारा सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं व बधाई दी गई एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई थी अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को 2027 के रण के लिए दायित्व दे दिया है। ऐसे में सभी मंडल अध्यक्षों को पार्टी की नीतियों के अनुसार अपने कार्य में लग जाना है और जन-जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचना है जिससे 2027 में उत्तर प्रदेश तीसरी भगवामय हो जाये। और भारतीय जनता पार्टी का कमल पुनः खिले। निवर्तमान सांसद राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया की पार्टी ने बूथ स्तर के बाद मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है और अब संगठन की अग्रणी पृकिया कार्यशील है उन्होंने बताया की आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होकर उत्तर प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन साकार होगा। उन्होंने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को पार्टी को मजबूत करने के मूल मंत्र भी दिए। इस अवसर पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button