उत्तर प्रदेशसीतापुर
दुर्गा मन्दिर की नींव पूजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धा के साथ किया हिस्सा

माता के जयकारों व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक मन्दिर का नींव पूजन हुआ संपन्न
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सीतापुर/ महमूदाबाद: रविवार को गोड़ैचा चौराहे पर दुर्गा पूजन समिति की अगुवाई में दुर्गा मंदिर का नींव पूजन संपन्न हुआ। नींव पूजन मे बड़ी संख्या ने भक्तों द्वारा माता के जयकारे लगाए गए यजमान की भूमिका में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने सपत्नीक पूजन का विधान किया। भक्तों की बीस वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रविवार को नींव पूजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के संरक्षक प्रेम सागर मौर्य, अजय वर्मा, कैलाश गुप्त, अध्यक्ष सतगुरु शरण वर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,शुभम सोनी मंत्री नैमिष गुप्त, उमा शंकर कोरी ब्रजेश, घनश्याम, वीरेंद्र पोरवाल, सीटू, गुड्डू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।