अयोध्याउत्तर प्रदेश
भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए हुआ बृहद रैली आयोजित

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l आज अयोध्या कैंट में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के लिए एक बृहद रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की अध्यक्षता ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह, स्टेशन कमांडर, अयोध्या कैंट ने की। इसमें बिग्रडियर आनंद मनवाल, कमांडर 146 इंफैट्री बिग्रेड भी मौजूद रहें। इस रैली में सेना द्वारा विभिन्न कैप् लगाए गये थे जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी गई एवं उनके निस्तारण हेतु कार्य हुआ। इस रैली में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया था जिसमें कई प्रकार के विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहे। सभी स्टेशन कमांडर द्वारा वीर नारीयों एवं भूतपूर्व सैनिकों सहायता राशि भी प्रदान की गई। सभी भूतपूर्व सैनिकों के बीच इस रैली के प्रति काफी उत्साह दिखा।