जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 84 कोसीय परिक्रमा मेला 2025 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने हेतु सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 84 कोसीय परिक्रमा मेला 2025 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध ने महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह धर्मार्थ कार्य है इसलिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरे मनोयोग के साथ निभाना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मिश्रिख को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण मार्ग का भ्रमण कर पड़ाव, मेडिकल कैपों, कंट्रोल रूम आदि हेतु स्थलों का चयन सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग के समस्त मार्गों की मरम्मत, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करायी जाय। पड़ाव स्थलों पर समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। मोबाइल टायलेट की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ाव के मार्गों पर पड़ने वाली झाड़ियों एवं कंटीले तारों को समय से हटवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 84 कोसीय परिक्रमा एवं पंचकोसीय परिक्रमा क्षेत्र में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय एवं विद्युत सुरक्षा हेतु भी समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत के जर्जर एवं लटके हुये तारों को सही करा दिया जाये। परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रूटों पर पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय।
मेडिकल कैम्पों हेतु स्थलों का चयन करते हुए मेडिकल कैम्प समय से स्थापित कराए जाये तथा मेडिकल कैम्पों पर चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तैनाती एवं दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही बाइक एम्बुलेंस एवं सचल मेडिकल टीमों का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही पुलिस चौकियों की समय से स्थापना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। प्रत्येक पड़ाव पर पेयजल, डस्टबिन, अस्थायी शौचालय स्थापित कराया जाये एवं सफाई हेतु कार्मिकों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाये। रैन बसेरे हेतु स्थान चिन्हित करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पड़ाव स्थलों, धार्मिक स्थलों की बाउन्ड्रीवाल पर रंग रोगन आदि करा दिया जाये एवं छोटे व बड़े पौराणिक स्थलों पर भी सभी व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त करा दी जायें। धार्मिक महत्व के तालाबों/कुण्डों की सफाई भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पड़ाव स्थलों का समय समय पर निरीक्षण करते रहें। स्वागत समितियों का समय से गठन सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्गों में पड़ने वाले मार्गों का निरीक्षण करते हुये दुरूस्तीकरण एवं पैचिंग का कार्य समय से सुनिश्चित कर लें।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह ने पुलिस की व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा हेतु पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। परिक्रमा मार्ग एवं मेला स्थल के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बैरियर, रूट प्लान आदि की जानकारी भी दी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर
जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीण रंजन सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।