उत्तर प्रदेशसीतापुर
100 दिवसीय सघन टीo बीo अभियान के आयोजन के संबंध मे बैठक हुई सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद मे आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0बी0 के मरीजों की खोज, टी0बी0 से होने वाली मृत्यु दर को कम करने और टी0बी0 से नये व्यक्तियों को संक्रमित होने से बचाने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रदेश के 15 जनपदों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद में 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 07 दिसम्बर 2024 से विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च, 2025 तक चयनित जनसंख्या में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। इस अभियान के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में टी0बी0 के लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग की जायेगी। टी0बी0 से पीड़ित व्यक्तियों में डिफरेंशिएटेड टी0बी0 केयर अप्रोच पद्वति को लागू कर पोषण संबंधी सहाता प्रदान कर मृत्यु की सम्भावना को कम किया जायेगा। इसके अतिरिक्त टी0बी0 रोगी के साथ रहने वाले व्यक्तियों, उच्च जोखिम वाली जनसंख्या यथा 60 वर्ष से अधिक आयु, 18.5 किग्रा/मी2 से कम बी0एम0आई0 वाली कुपोषित जनसंख्या, मधुमेह रोगी, धूम्रपान व नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टी0बी0 रोगियों के साथ रहने वाले सदस्य, इलाज पूरा कर चुके टी0बी0 रोगी व एच0आई0वी0 ग्रसित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए माइक्रोप्लान तैयार कराकर गतिविधियाँ कराई जायेगी।
इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें तथा जनभागीदारी बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। समय से मॉइक्रोप्लान प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त गतिविधियां आयोजित की जायें। जिलाधिकारी ने दिनांक-08 से 16 दिसम्बर 2024 के बीच संचालित होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 मनोज कुमार देशमणि द्वारा अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा सभी अधीक्षकों को इन 100 दिवसों में अयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा 04 मोबाइल वैन को इस अभियान के अन्तर्गत जोड़ा गया है जो कि जनपद के दूरस्थ स्थानों में निःक्षय शिविरों पर जा कर प्रचार-प्रसार करेंगी तथा व्यक्तियों की स्क्रीनिंग में सहायता करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह द्वारा समस्त अधीक्षकों को अपने अपने सी0एच0ओ0 के माध्यम से माइक्रोप्लान बना कर तत्काल प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त संदिग्ध मरीजों का ट्रू-नॉट, सी0बी0नॉट व एक्स-रे कराये जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों की 02 शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चंद्र शाहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।