दुर्घटना के कारण तीन नींद नशा और तेज रफ्तार के साथ हेलमेट का न होना ,का संदेश दे रहा है समाजसेवी संगठन के द्वारा स्कूली बच्चों की प्रस्तुति
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बालजी दैनिक
इटियाथोक, गोण्डा। मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के मकसद से एक गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। हाथ में बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों ने शिव कात्यायनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से भवानीपुर उपाध्याय चौराहे तक रैली निकाली। बैनर में बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में संदेश लिखा था। सीओ यातायात सौरभ कुमार वर्मा इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सीओ यातायात सौरभ वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षित यातायात माह के तहत किया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय हैं। रैली में छोटे-छोटे बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह दी। बच्चों ने कहा कि बिना हेलमेट पहने यदि दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाता है तो उसे अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसे व्यक्ति का परिवार विशेषकर बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ज्ञात रहे कि ज्यादातर सड़क हादसे यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होता है। बार-बार लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है। ट्रैफिक पुलिस अक्सर नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है, इसके बावजूद कई लोग बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हैं। बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाते हैं। तेज स्पीड और ओवरलोडिंग के कारण लोगों की जान खतरे में रहता है। इसलिए जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान जन उत्थान सेवा समिति के प्रबंधक रामकुमार तिवारी, सीओ सौरभ वर्मा व प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय के द्वारा करीब 50 दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट प्रदान कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता,टी.एस.आई. राकेश कुमार, उ0नि0 रविंदर रमन,आरक्षी, राघवेंद्र कुमार, योगेश कुमार, इमरान खान, संजय राय सहित संस्था के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।