उत्तर प्रदेशसीतापुर

18 वर्षो से फरार चल रहा 25 हजार रूपये का इनामिया डकैत अपराधी गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय

सीतापुर थाना संदना व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये के इनामिया शातिर अपराधी झब्बू उर्फ जलजला पुत्र रामसहाय पासी नि.भानपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को पंजाब राज्य के पटियाला शहर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैँ गिरफ्तार अभियुक्त झब्बू उर्फ जलजला उपरोक्त शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जो थाना संदना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 662/2007 धारा 395/397/412/427 भादवि में लगभग 18 वर्षों से वांछित फरार चल रहा था। अभियुक्त थाना कमलापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी HS नं0-4186A भी है। इसके विरुद्ध पूर्व में डकैती/लूट/चोरी/नकबजनी/दंगा/हत्या का प्रयास/अवैध शस्त्र आदि जैसे अपराधों के संबंध में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना क्षेत्र संदना में दिनांक 08.11.2007 को सिंधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित भरौना के पास बस को रोककर अपने साथियो के साथ डकैती का जघन्य अपराध कारित किया था तथा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उपरोक्त अपराधी ने न ही अभी तक न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण ही किया था। जिसके कारण वर्तमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त डकैत अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनाम की धनराशि बढाकर 25 हजार रूपये की गयी थी। यह अपराधी अपनी पहचान छिपाकर पंजाब के पटियाला शहर में रह रहा था। सटीक सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पटियाला शहर से दि0 04/05.04.2025 की रात्रि में की गयी हैँ अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button