101 आर.ए.एफ कैम्प परिसर में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

प्रयागराज १४ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
मनोज कुमार गौतम कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ एवं रागी अधिकारीगण व कार्मिकों द्वारा माल्यार्पण व सादर सुमन अर्पित किए गए व कोटिशः नमन किया। तत्पश्चात् कमाण्डेन्ट ने डॉ० भीम रॉव अम्बेडकर के संघर्ष व भारतीय इतिहास में उनके अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ० अम्बेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है, उनकी भूमिका संविधान निर्मता, दलित संमाज के उत्थान में महत्वपूर्ण रही, तथा उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते है। इस अवसर पर अन्य सभी अधिकारी व कार्मिको ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर हरिओम सागर (द्वि.कमा.अधि.), डॉ० अशोक कुमार (CMO), यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), अरूण मिश्रा (उप कमाण्डेन्ट), एवं अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।