तेज स्पीड गाड़ी ने मोटरसाइकिल चालक को सामने से मारी जबरदस्त टक्कर , मामला ‘हिट एंड रन’

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज पकड़ी बाजार..
दुर्घटना के कारण तीन नींद ,नशा और तेज रफ्तार,
यह दुर्घटना के प्रमुख कारण है परंतु यदि टक्कर आमने-सामने से हो तो यह नशा ही माना जा सकता है ,
बताते चलें अम दही पूरे छत्तर निवासी दिग्विजय सिंह पुत्र रामदेव सिंह दो पहिया चालक अपने सगे भाई प्रत्यूष सिंह को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अमदही से पकड़ी की ओर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे ।
अचानक तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 पी एच 9507 है, मोटरसाइकिल चालक को सामने से ही आकर के लगभग 7:15 बजे रात,पकड़ीबाजार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्रत्यूष सिंह इस जोरदार टक्कर में सिर हाथ, पैर जांघ में काफी गंभीर चोटें आई हुई है और चार पहिया चालक मौके पर रुका नहीं और अपना स्पीड बढ़ाकर भाग निकला ।
सबूत के तौर पर गाड़ी का नंबर प्लेट उखड़ करके गिर गया जो प्रत्यूष सिंह के कब्जे में है और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए प्रत्यूष सिंह का इलाज पकड़ी बाजार में डॉक्टर अनिल सिंह के यहां चल रहा है शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई हुई है ।
परिचालक मौके से फरार है इसकी जानकारी स्थानीय चौकी इंचार्ज उपेंद्र यादव तथा थाना प्रभारी विवेक कुमार दुबे को इसकी जानकारी अग्रिम कार्यवाही के हेतु दे दी गई है और उन्होंने पीड़ित से फीडबैक लेकर के उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा चालक को शीघ्र पकड़कर उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।