उत्तर प्रदेशसीतापुर

जस्टिस फ़ॉर राघवेंद्र अभियान में तीसरे दिन 7300 रुपये की धनराशि संकलित हुई

अब तक 42 हजार पांच सौ बारह रुपये की आई मदद

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

जस्टिस फॉर राघवेंद्र अभियान सीतापुर में बराबर गति पकड़ रहा है , सीतापुर के समस्त संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक जागरूक नागरिक मंच के कैम्प कार्यालय पर हुई जिसमें यह तय हुआ कि बाजार भृमण के कार्यक्रम के बाद अब सोमवार से बुधवार तक तीन दिन हिंदी सभा के सभागार में ही सहयोग पात्र रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सहयोग की अपील कर लोगो को स्वयं आकर सहहोग करने का आग्रह किया जाएगा इस हेतु उदय प्रताप त्रिवेदी जिन्हें इस अभियान का कोषाध्यक्ष बनाया गया है वो सुबह साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे तक व सांय 3 से 5 बजे तक सभागार में सहयोग प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहेंगे। आज करीब 34 लोगो ने आकर आर्थिक जनसहयोग किया उदय प्रताप त्रिवेदी ने बताया आज स्वयं आकर दानदाताओं ने 7300 रुपये की मदद की है और अब तक कुल 42 हजार पांच सौ बारह रुपये का कुल संग्रह हुआ है। किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने आम जनता से सहयोग की अपील की है गायत्री परिवार के सचेन्द्र दीक्षित ने बताया कि आर्थिक जनसहयोग अभियान दो दिन और इसी तरह से हिंदी सभा मे चलेगा। अधिवक्ता सविता बाल्मीकि ने अधिवक्ताओं शिक्षकों व सरकारी कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार के बाद पत्रकारों व संयुक्त मोर्चे का जनपद स्तरीय सम्मेलन संवाद कर इस अभियान के अगले चरण की रणनीति तय की जाएगी उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस ने जो संदिग्ध आरोपियों की फ़ोटो जारी की है उसे बड़ा बनवाकर उसका रेखाचित्र बनवाकर जारी किया जाए हो सके तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल कर फ़ोटो जारी की जाए जिससे जनता को भी पहचान करने में आसानी हो तभी जनता आरोपियों को ढूंढने में मदद मिलेगी। किसान नेता शिव प्रकाश सिंह ने कहा अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में राहुल अरोड़ा ,किसान नेता उमाशंकर यादव पिंदर सिंह सिद्धू शिवप्रकाश सिंह पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा सचेन्द्र दीक्षित श्रवण बाजपेयी सविता बाल्मीकि उदय प्रताप त्रिवेदी सपना त्रिपाठी रोहित पांडेय रविकांत मिश्र अलका मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button