श्याम क्लब के नेतृत्व में दंगल के मैदानपर भारत केशरी रामेश्वर पहलवान और रितेश दास के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबल

बिना हार जीत के बराबरी पर छूटी कुश्ती
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम । श्याम क्लब अशी भवन के मैदान पर श्याम क्लब अध्यक्ष श्री घनश्याम दास पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित विराट कुश्ती दंगल में भारत केशरी रामेश्वर यादव पहलवान एवं हनुमान गढ़ी के यशस्वी गद्दी नशीन पूज्य श्री प्रेम दास जी महाराज के शिष्य श्री रितेश दास पहलवान के मध्य 20 मिनट तक चली दंगल की आखिरी कुश्ती बिना हार जीत के समाप्त हो गई। इस कुश्ती पर सभी कुश्ती प्रेमियों की नजर टिकी रही। दोनों नामी पहलवानों ने एक दूसरे को शिकस्त देने की पूरी कोशिश की परन्तु सफल नहीं हो सके। इस कुश्ती के पूर्व छोटे, बड़े लगभग तीन दर्जन पहलवानों की कुश्तियां संपन्न हुई। तुलसी पुर मांझा के पहलवान भगवान दीन ने बहराइच के गोलू पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार गाजी पुर के मुन्ना पहलवान का रोचक मुकाबला संत कबीर नगर के पहलवान संत कबीर नगर केशरी शिवानंद के बीच हुआ जो बराबरी पर समाप्त हुआ। जितेंद्र पहलवान हनुमान गढ़ी का मुकाबला नंदिनी नगर के पहलवान राहुल से हुआ जो बिना हार जीत के समाप्त हुआ। जौन पुर के सुजीत पहलवान और गाजी पुर के सलमान के बीच भी कांटे का मुकाबला बिना हार जीत के बराबरी पर समाप्त हुआ। मऊ के पहलवान अभिमन्यु और बहराइच के रितेश के बीच कुश्ती हुई जो बराबरी पर समाप्त हुई। नगम पहलवान जॉन पुर और शाकिर पहलवान मेरठ के मध्य जबरदस्त भिड़त हुई फिर भी बिना हार जीत के मुकाबला समाप्त हो गया। दंगल में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद श्री विनय कटियार पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष, पूर्व सांसद श्री बृज भूषण शरण जी, जगद गुरु स्वामी श्री राम दिनेसा चार्य जो महाराज, लक्ष्मण किला पीठाधीधर स्वामी श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज, बावन मंदिर के यशस्वी पीठाधीश्वर श्री वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत श्री बलराम दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी के यशस्वी महंत श्री राजू दास जी महाराज, तुलसी छावनी के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री जनार्दन दास जी महाराज, पत्थर मंदिर के दी यशस्वी पीठाधीश्वर श्री महंत मनीष दास जी महाराज, खड़े हनुमान मंदिर के महंत श्री छवि राम दास जी महाराज, महंत श्री राम शरण दास जी महाराज रामायणी, पुजारी हनुमान गढ़ी श्री हेमंत दास जी महाराज, श्री मामा दास जी महाराज, महंत श्री राम मनोज शरण जी महाराज, संत वरुण दास जी, अयोध्या नगर निगम के यशस्वी महापौर महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी, भाजपा नेता श्री करुणाकर पांडेय जी, भाजपा नेता श्री गिरीश पांडेय डिप्पल जी, जगदीश पुर मंदिर के सर्वराहकार समाजसेवी श्री अंजनी गर्ग जी सहित बड़ी संख्या में संत, महंत, कुश्ती प्रेमी जन उपस्थित रहे। श्री घनश्याम दास पहलवान एवं उनके पुत्र प्रिंस पटेल एवं प्रियेश दास द्वारा सभी संत, महतो, अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पहार अर्पण कर सम्मानित किया गया। सभी पहलवानों को जीत, हार पर उचित पुरस्कार राशि प्रदान किया गया।