राजू इंटर काॅलेज टिकरी आगागंज में हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे विधायक अभय सिंह
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
हैदरगंज/अयोध्या l अयोध्या जनपद के टिकरी आगागंज की है । जहां पर राजू इंटर कॉलेज में के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती दंगल मेले के आयोजन के प्रथम दिन अयोध्या, हरियाणा, हरिद्वार और नेपाल से आए पहलवानों ने अपने अपने दांव-पेंच हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों को दिखाए । इस दौरान अखाड़े में महिला पहलवानों का भी जलवा कायम रहा । दंगल की आयोजक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज रविवार को शुरू हुए दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर किया । वही पहलवानों की कुश्ती को आयोजक धीरेंद्र कुमार सिंह, अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, गोकरन द्रिवेदी सहित लोगों ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर शुरू कराया । इस दौरान गंगानगर राजस्थान से आए शैतान सिंह पहलवान और हरिद्वार उत्तराखंड से आए राजा कुरैशी पहलवान के बीच मुकाबले में राजा पहलवान की जीत हुई। तो वही घनघोर घटा पहलवान राजस्थान और मंशा पहलवान हरिद्वार के बीच कुश्ती में मंशा पहलवान ने जीत हासिल किया । इसी बीच कुश्ती मुकाबले में राजू पहलवान गंगानगर को काठमांडू नेपाल से आए राहुल थापा ने पटकनी देकर जीत हासिल किया । वहीं मोहन सिंह पहलवान को हराकर पूर्वांचल केसरी सर्वेश तिवारी संत कबीर नगर गोरखपुर ने जीत हासिल किया है । वहीं महिला कुश्ती में अयोध्या जनपद के हैदरगंज बेला की अयोध्या शेरनी कुमारी सीमा सिंह और कुमारी निर्जला पहलवान कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच कुश्ती मुकाबले की शुरुआत तारुन थाने की महिला उपनिरीक्षक ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने हाथ मिलवा कर किया । काफी देर तक चले मुकाबले में दोनों महिला पहलवानों के बीच जीत सुनिश्चित नहीं हो सकी । इसी तरह हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए पहलवानों और अन्य पहलवानों के बीच देर शाम 5:00 तक कुश्ती दंगल होता रहा । कुश्ती दंगल मेले के साथ बड़े पैमाने पर मेले का भी आयोजन किया गया । जिसमें छोटे बड़े झूले सहित सैकड़ो की संख्या में दुकानें भी लगी रही । आयोजक धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ चिंतामणि सिंह, रामयज्ञ यादव, शिव प्रकाश सिंह, अभय सिंह शिव कुमार यादव सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील सिंह, अनुभव सिंह, वैभव सिंह, श्री कृष्ण, अमित प्रधान, राघवेन्द्र आदि मौजूद रहे ।