उत्तर प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट का एक बहुत बड़ा फैसला तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल या पत्र भेजा जाए l

शिव कुमार पांडे गुरुजी /बी न्यूज हिंदी दैनिक..
दिल्ली एजेंसी (तरबगंज गोंडा)_
सुप्रीम कोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश माननीय संजीव खन्ना ने मंगलवर को एक अहम फैसला सुनाते हुए एक आदेश जारी किया किया, तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल या पत्र भेजा जाए ।
उन्होंने उल्लेख किया की तत्काल सुनवाई के लिए मौखिक उल्लेख की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
अक्सर वकील लोग दिन की कार्यवाही की शुरुआत में मुख्य न्यायाधीश के अगुवाई वाली पीठ के समक्ष अपने मामलों पर तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करते रहते हैं ।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा की अभी कोई मौखिक उल्लेख नहीं होगा केवल ईमेल या लिखित पर्ची द्वारा उल्लेख किया जाएगा।
बस तत्काल सुनवाई की आवश्यकता का कारण बताना होगा ।