सरकारी योजना से जलरोधक बांध का किया गया था निर्माण जिसे अब कर दिया गया ध्वस्त
कुठौंद जालौन विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहई दिवाला के निवासी बलिस्टर सिंह पुत्र सरनाम सिंह का कहना है हमारे खेत पर बरसात के पानी से जल भराव हेतु सरकारी योजना से बांध का निर्माण किया गया था उसको हम किसानों को बगैर बताए बंद को तोड़ दिया गया है जब बांध के टूटने के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की कोई नरेंद्र सिंह ग्रुप 3 इंस्पेक्टर के द्वारा इस बंद को तोड़ा जा रहा है। अब देखने वाली बात है की इंस्पेक्टर साहब ने किसानों से पूछने की जरूरत नहीं समझी इसलिए अपनी मनमर्जी से इस बंद को तोड़ दिया गया। पानी के निकासी के लिए पक्की टक्कर बनाई जा रही है। जबकि खेत के मालिक किस से यह बात की जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए थी इसके बाद बंद को तोड़ना उचित रहता लेकिन प्रशासन में इतनी कठोरता व्याप्त है कि वह किसी से कोई बातचीत ही नहीं करना चाहते हैं।