राजकीय हाईस्कूल रामपुर टेपरा में हुआ कैरियर मेले का शानदार आयोजन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के पंख पोर्टल कैरियर गाइडेंस प्रोगाम के तहत प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में कैरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कर्नलगंज क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल रामपुर टेपरा में भी कैरियर मेले का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को उनके भविष्य को लेकर कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, कर्नलगंज कोतवाली महिला थाने की महिला उपनिरीक्षक खुशबू श्रीवास्तव, राजकीय हाईस्कूल बस्ती के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा, प्रधानाचार्या राजकीय हाईस्कूल जमदरा ममता चौधरी, सीआरपीएफ कमांडेंट आशुतोष सिंह राठौड़, राजकीय शिक्षक संघ के मंडल मंत्री व राष्ट्रीय चयनकर्ता स्कूली क्रिकेट विजय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष समर प्रताप सिंह, जिला मंत्री अजीत सिंह, अध्यापक श्रीकांत वर्मा व दिलीप मौर्य आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।