उत्तर प्रदेशसीतापुर
एक सप्ताह से लापता युवक का यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका मिला

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सांडा सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र बिसवा के सिंगापुर माजरा सकरन खुर्द निवासी प्रहलाद उम्र 18 वर्ष पुत्र रामस्वरूप शनिवार 2 तारीख को घर से बिना बताए चला गया था |परिजनों ने काफी तलाश की फिर पुलिस को सूचना दी आज करीब 12:00 बजे गांव की कुछ लड़कियां लकड़िया बीनने के लिए गांव के पश्चिम गई थी वहां पर यूकेलिप्टस से सव को लटका देख डर गई और भाग कर गांव में आकर बताया ग्रामीण पहुंचे और सांडा चौकी पुलिस को सूचना दी श्यामू कनौजिया अपने हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं सव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया|