उत्तर प्रदेशउरई
शौचक्रिया के लिए आए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत
माधौगण जालौन ,समय लगभग चार बजे शौचक्रिया के लिए आया जीतू निषाद पुत्र गजराज निषाद उम्र 30 निवासी ग्राम सलारपुर थाना देवराहट कानपुर देहात हाल निवास आलमपुर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना क्रम के अनुसार नगर के कांशीराम कॉलोनी के सामने 1274/4 के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
जीतू नगर में लगभग तीन महीने से किराए से रह कर सब्जी का ठेला लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जीतू की चार साल पहले शादी हुई थी जीतू के दो बच्चे हैं जिसमें लड़की उम्र दो साल लड़के की उम्र तीन साल जीतू का परिवार गांव सलारपुर थाना देवराहट कानपुर देहात में रहता है।
पत्नी लक्ष्मी का रो रोकर बुरा हाल।
मौके पर जी आर पी ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उरई के लिए भेजा।।