भगवान प्रभु श्रीराम के बारात वापस आने पर पुष्प वर्षा कर हुई आरती – दुर्गेश महाराज
आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या धाम । राम बारात के जनकपुर से अयोध्या वापस पहुंची तो तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया , भगवान प्रभु श्रीराम के बारात और बारातियों के उपर पुष्प वर्षा किया गया साथ ही आरती किया गया l साकेत डिग्री कॉलेज से लेकर कारसेवक पुरम के मध्य जगह-जगह रास्ते में पुष्प वर्षा कर श्रीराम बारात का किया गया स्वागत सम्मान। बारात में हजारों की संख्या में लोग रहे शामिल। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज की ओर से धर्म कांटा के सामने रामपथ पर राम बारात का पुष्प वर्षा करके श्री सीताराम स्वरूप का आरती किया गया। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम के बारात का स्वागत और आरती करके मन प्रसन्न हो गया l पुष्प वर्षा कर अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज एक संदेश देना चाहता है कि सभी का सम्मान करे प्रभु श्रीराम ने यही शिक्षा दिया था इस दौरान राजा महाराज , प्रदीप महाराज, महगू लाल पांडे , ओम प्रकाश पांडे , दिलीप मारकंडेय , जोखन लाल महाराज , सालिक राम महाराज , राममिलन महाराज,अन्य तीर्थ पुरोहित समाज के लोग सहित काफी संख्या में साधु संत आदि लोग शामिल रहे । और सभी ने श्री राम बारात का स्वागत सम्मान किए।