उत्तर प्रदेशगोण्डा

चिकित्सा जगत के करीब 156 प्रोफेसरों व फार्मा कम्पनी के डायरेक्टरों और फिल्मी सितारों से बनगांव की धरती हुई पावन

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी / बी न्यूज हिंदी दैनिक

तरबगंज, बनगांव। वृहस्पतिवार को मनमित्र मनोचिकित्सा केन्द्र गोन्डा के संचालक डाक्टर अशोक सिंह के आवास पर अयोध्या मेडिकल कॉलेज, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर,किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ,बीएचयू गोन्डा मेडिकल कॉलेज, मेदांता अस्पताल, अपोलो अस्पताल लखनऊ,चंदन हास्पिटल लखनऊ के तमाम चिकित्सा जगत के करीब 156 प्रोफेसरों सितारों से बनगांव की धरती हुई पावन।
बालक अमोघ प्रताप सिंह के तृतीय जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कव्वाली आर्केस्ट्रा और आज के युग में लुप्त होती नौटंकी से रात तक सजी रही महफ़िल। शासकीय अधिवक्ता बसंत शुक्ला, एम एल सी अवधेश सिंह मंजू, गोन्डा सदर के विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह, बेलसर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिँह गुड्डू सिँह, तरबगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज पाण्डेय, नगरपालिका नवाबगंज के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह यशमय वर्ल्ड स्कूल के मालिक, अवध केशरी सेना की टीम आदि ने बढ़ाया गांव का गौरव। इस अवसर पर नि.प्रधान बनगांव सुरेश कुमार सिंह ने सभी मेहमानों के साथ चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डा अशोक सिंह मनमित्र की तरफ से आए हुए महानुभावों को हार्दिक शुभकामनाएं और आभार व्यक्त किया गया।
इस समय सोशल मिडिया में लोगों के दिलों की धड़कन बने महकता आँचल की पूरी टीम महकता आँचल के डायरेक्टर अमित और धोधा उर्फ़ जफ़र और सनकी उर्फ़ राहुल शर्मा कैमरा मैन अनुज शर्मा जैसे महान कलाकार अमोघ को जन्मोत्सव की बधाईयां देने पहुँचे। जिला पंचायत प्रत्याशी शक्ति वर्धन सिँह उर्फ़ हिमांशु सिँह ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आलिंगन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button