माघ मेले में लगभग डेढ़ माह चले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन

प्रयागराज २८ फरवरी
महाकुंभ, हेल्पिंग हैंड् चैरिटेबल सोसायटी द्वारा माघ मेले में डेढ़ माह तक चलाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर एवम जागरूकता अभियान जिसमे एड्स, मुख का कैंसर तथा नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता अभियान का समापन आज मेला क्षेत्र में हुआ।यह कैंप 12/01/ 25 से 24/02/25 तक चला ।
कैंप इंचार्ज विजय कुशवाहा ने बताया कि डेढ़ माह तक सेक्टर 12,हेता पट्टी कुट्टी मार्ग पर चले इस शिविर में एलौपैथिक – होम्योपैथिक चिकित्सको ने लगभग 10500 मरीजों को चिकित्सकीय सेवा प्रदान की साथ ही निःशुल्क दवा भी दिया। विजय कुशवाहा ने यह भी बताया कि संस्था के सदस्यों ने छोटी छोटी टीम बना कर मेला क्षेत्र मे लोगों को शराब एवं तंबाकू के दुष्परिणाम और उससे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।साथ ही काफी लोगों से ये संकल्प भी कराया की वे गुटका शराब और सिगरेट अब नहीं लेंगे,और कम से कम 10 – 10 लोगों को वो भी जागरूक करेगे और उनसे भी और लोगों को जागरूक करने को कहेगे।
एड्स और मुंख के कैंसर के बारे में भी मेले में आए लोगों को सदस्यों ने घूम घूम कर जानकारी दी।कैंप का समापन 24-02-25 को हुआ।कैंप में बृजेन्द्र सिंह कैम्प में मनोज, विजय कुशवाहा, विनोद कनौजिया,संदीप केसरवानी,डॉक्टर संजय कौशले, डॉक्टर अर्चना कौशले,डॉक्टर सुभाष मिश्रा,डॉक्टर बृजेश सिंह, डॉक्टर वी.के.पांडे,डॉक्टर एच. ओ.दिक्षित,डॉक्टर पंकज त्रिपाठी,डॉ एस.बी.सिंह,डॉक्टर संजय सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह, संदीप पाल,यतींद्र प्रताप सिंह, आंजने राज बिसेन,डॉ.सुधाकर सिंह, डॉ अनीता मौर्या का शिविर में महत्वपूर्ण योगदान रहा।संदीप केसरवानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया,साथ ही और लोगो को संस्था के साथ जुड़ने के लिए आग्रह भी किया।