राजाटोला से पसका मार्ग को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क बदहाल

राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी,जिम्मेदार मौन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। परसपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम राजाटोला से जबदा होकर पसका मार्ग को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क कीचड़युक्त व खराब होने से ग्रामीणों राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे दौलत सिंह गांव से पसका मार्ग तक करीब एक किलोमीटर से अधिक सड़क कच्ची व गड्डायुक्त है। सड़क पुलिया के दोनों छोर पर जलभराव व कीचड़ होने से राहगीरों का निकल पाना मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चों व राहगीरों को बरसात के दिनों में तीन किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर आवागमन करने की मजबूरी है। खम्भा पूरे दौलत राजाटोला मार्ग की गिट्टियां उजड़कर तितर-बितर हो गयी हैं। यह मार्ग काफी जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए हैं।