उत्तर प्रदेशसीतापुर

चौकी इंचार्ज द्वारा की गई अध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ गाली गलौज और अभद्रता।

अध्यापक अध्यापिकाओं को गिरफ्तार करके पुलिस ने शान्ति भंग की धाराओं में भेजा एसडीएम कोर्ट।

सीतापुर- नैमिषारण्य थाना के ग्राम पियना मजरा पनाह नगर में स्कूली वाहन और दूध वाहन के आपस में टकराने के मामले में मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय बेलहरी चौकी इंन्चार्ज और थानाध्यक्ष नैमिषारण्य द्वारा स्कूल अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ की गई अभद्रता तथा पिटाई मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया परिणाम स्वरूप मामला क्षेत्राधिकारी पुलिस मिश्रित के कार्यालय तक आज दोपहर आ पहुंचा लगभग दो सैकड़ा तक स्कूली छात्र छात्राये और एक दर्जन तक ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव में स्थित एस एन शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत बच्चे आज सुबह करीब 8:30 बजे स्कूली वाहन से विद्यालय आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूध वाले वाहन ने स्कूली वाहन में टक्कर मार दी जिसपर कई छात्र घायल हो गये उत्पन्न हुआ विवाद स्थानीय लोगों के माध्यम से समझौते की राह पर था तभी किसी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बेलहरी ने आरोपों के तहत बगैर पूरा मामला जाने समझे विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार उसकी अध्यापिका पत्नी सरिता तथा भाई विपिन कुमार को घसीट कर लात घूसों तथा डण्डों से मारने लगे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जब पुलिसिया कृत्य का विरोध किया तो आग बबूला पुलिस कर्मियों ने विद्यालय के विरोध कर्ता बच्चों के साथ गाली-गलौच करके उन्हे भी थाने में बन्द कर देने की धमकी दे डाली सी ओ कार्यालय मिश्रित आये बच्चों का आरोप है कि वह स्कूल से नैमिषारण्य तक पैदल चलकर आये और किसी प्रकार पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मिश्रित तक पहुंचे हैं।छात्र छात्राओं सहित मौके पर आये कई ग्राम प्रधानों ने सी ओ को मांमले का शिकायती पत्र देकर अभद्रता गाली-गलौच करके छात्र छात्राओं को बन्द कर देने की धमकी देने वाले चौकी इन्चार्ज के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है इतना ही नहीं इतना ही नहीं निरंकुश बेलहरी चौकी इंचार्ज के साथ ही नैमिषारण्य थाना प्रभारी ने अपने बचाव में विद्यालय के अध्यापक तथा अध्यापिका को मौके से ही अपनी गिरिफ्त में लेकर शान्ति भंग करने के आरोप की धाराओं में बन्दी बना कर उपजिलाधिकारी कार्यालय भेजा है मामला क्षेत्र में जमकर चर्चा का विषय बन गया है अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ ही छात्र छात्राओं के साथ मुकामी पुलिस व्दारा की गई अभद्रता के कारण चारो ओर पुलिस की किरकिरी हो रही है प्रकरण जिला पुलिस प्रमुख के लिये जांच और कार्यवाही का गंभीर विषय उत्पन्न करता है। अंततः प्रकरण क्या गुल खिलाएगा आने वाले भविष्य के गर्भ में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button