उत्तर प्रदेशसीतापुर

अवैध लकङी कटान पर हुआ हादसा , पिकअप लोडिंग करते समय युवक की मौत

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

अटरिया सीतापुर वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अटरिया थाना क्षेत्र में कटान को छूट देने का परिणाम एक परिवार के विनाश का कारण बन बैठा है जानकारी के अनुसार जनपद के अटरिया क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान पर लगाम न लगने के चलते क्षेत्र के दरियापुर निवासी लकड़ी ठेकेदार सोनू सिंह नमक ठेकेदार के द्वारा पिकअप में अवैध आम की लकड़ी कटवा कर लोडिंग करते समय मनोज कुमार रावत पुत्र लल्लन रावत निवासी बिरसिंहपुर रायपुर देवसिंह की दर्दनाक मौत हो गई

बता दे प्रदेश के जनपद सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया क्षेत्र के दुंदपुर गांव में सरकारी स्कूल के समीप लगे आम के पेड़ों का हो रहा था कटान की लकङी काटने वाले लेबरों मे से पिकअप मे अवैध लकड़ी लोड करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई सूत्रों की माने तो इस कटान का न तो कोई परमिट था और न ही कोई परमीशन वन विभाग की सह पर यह कटान हो रहा था जिसकी सूचना वन विभाग को नहीं थी ऐसा सूत्र बताते हैं जबकि कुछ वनकर्मी अटरिया क्षेत्र में ही बने रहते हैं और दिनदहाड़े कटान होते रहते हैं इस हादसे ने इस कटान की पूरी पोल खोल दी वन विभाग और पुलिस प्रशासन इन अवैध कटान व इस तरह के हो रहे हादसों से कहीं न कहीं संलिप्तता दिखा रहे हैं अगर दोनों विभाग पूर्ण रूप से अपनी आंखें खोल ले तो शायद इस प्रकार की घटनाएं न हो किन्तु अगर होगा तो विभाग के चाटुकार कर्मचारीयों की जेबें खाली रहेंगी जिसमें उनके पास अतिरिक्त धन की कमी हो जाएगी और ओ अपना रुतबा दिखाने में सक्षम नहीं हो जाएगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button