लेखपाल फैयाज खान ने नल लगवाकर पेश की मानवता की मिसाल, हो रही सराहना
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। वैसे तो स्वच्छता अभियान का आगाज पूरे देश मे हो चुका है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों करोड़ों रुपए इसके नाम पर खर्च दिखाए जाने के बावजूद धरातल पर स्वच्छ एवं शीतल सुलभ जल सभी लोगों को अभी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में ताज़ा मामला कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैरमपुर में सामने आया है,जहां सड़क किनारे मवेशी चरा रहे बच्चे गड्ढे का पानी पी रहे थे। तभी थाना समाधान दिवस कटरा बाजार से लौट रहे एक लेखपाल की नज़र उन बच्चों पर पड़ी तो उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा कहा गया कि यहां आसपास कोई नल नही था जिससे हम लोग प्यास से तड़प रहे थे ऐसे में हम लोगों ने गड्ढे का पानी पी लिया। ऐसे में लेखपाल फैय्याज अहमद खान ने ज़रूरतमन्दो के लिए एक नल लगवाकर मानवता की मिसाल पेश की है। मालूम हो कि कर्नलगंज तहसील में तैनात लेखपाल फ़ैयाज़ अहमद खान भूतपूर्व सैनिक हैं जो विजय ऑपरेशन कारगिल में अपनी बहादुरी का परचम लहरा चुके हैं। वहीं उनके इस बहुत ही सराहनीय कार्य से सार्वजनिक जगह पर नल लग जाने की वजह से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। आपको बता दे कि लेखपाल फ़ैयाज़ अहमद खान को भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन विजय मेडल,हाई एल्टीट्यूड मेडल ,सैन्य सेवा मेडल सिक्किम,नववर्ष सर्विस मेडल,स्पेसल सर्विस सुरक्षा मेडल,सियाचिन ग्लेशियर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।