उत्तर प्रदेशबरेली

भ्रष्टाचार में कार्रवाई और आरोपों से घिरे लेखपालों ने किया प्रदर्शन

बरेली । भ्रष्टाचार में फंसने से गुस्साए लेखपालों ने मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि लेखपालों को साजिशन झूठा फंसाए जाने की नीयत से विजिलेंस और एंट्री करप्शन टीम द्वारा जबरन टैप की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लेखपाल राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारी है। जिनका सम्बंध सीधे जनता से होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बंधित पैमाइश बगैरह की जिम्मेदारी होती है। जिसके चलते एक पक्ष का निष्पक्षता के साथ कार्य करने पर दूसरा पक्ष की नाराजगी के चलते जबरन फंसाने की हरकत की जाती रही है।
विजिलेंस और एंटी करप्शन कार्रवाई में कर रहे मनमानी
विजिलेंस और एंटी करप्शन टीम द्वारा जबरन टैप कर शिकायतकर्ता के इशारेपर टीम द्वारा जबरन पैसे हाथ में पकड़ाने या जेब में डालने के बाद कार्रवाई कर दी जाती है। जो लगत है। विजिलेंस और एंटी करप्शन की टीम द्वारा बरेली, गाजीपुर और लखनऊ में जबरन लेखपालों को भ्रष्टाचार के फंसाकर टैप किया गया है। विजिलेंस और एंट्री करप्शन टीम के द्वारा की जा रही मनमानी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button