उत्तर प्रदेशसीतापुर
अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से संबंधित नकदी बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापु जनपद में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके चलते चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों व सूचनाओं के आधार पर शातिर चोर सूफियान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के बकरो के विक्रय से प्राप्त 13,800 /- रुपये बरामद हुए हैं तथा घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।