उत्तर प्रदेश
बिना लाइसेंस अवैध पटाखा रखने व बेचने के अपराध में अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत सघन चेकिंग एवम् अवैध कृत्यो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देवा गुप्ता को देवा गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। जिससे अवैध विस्फोटक सामग्री फैक्ट्री मेड पटाखा बरामद हुए है। अभियुक्त द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध विस्फोटक सामग्री फैक्ट्री मेड पटाखो का व्यापार किया जा रहा था। मौके से फरार एक अन्य साथी शकील के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।