बुजुर्ग किसान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। थाना हैदरगंज क्षेत्र के के जजवारा ग्राम पंचायत तीन दिन पूर्व बुजुर्ग किसान खेत से वापस अपने घर जाते समय पाटीदारों ने घर के सामने साइकिल से गिरकर धार धार हथियार से कई बार करके मौत के घाट उतार दिया था जिस मामले में आरोपी इंद्रजीत पुत्र राजाराम को स्थानीय पुलिस ने रविवार को खास मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद सक्षम न्यायालय भेजा गया जहां से जेल भेज दिया गया। मामला जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक के पुत्र की तहरीर पर एक आरोपी को नामजद किया गया था जिसके लिए स्थानीय पुलिस टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अऱशद कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री बुद्धिमान सिंह मय पुलिस बल के द्वारा मु0अ0सं0 187/2024 धारा 103(1)/351(3) BNS में हत्या के घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डन्डा व एक अदद् बाका सहित इन्द्रजीत पुत्र स्व0 राजा राम निवासी ग्राम जजवारा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मो0 अरशद ,उ0नि0 बुद्धिमान सिंह , का0 अजीत कुमार ,का0 गौरव उप्रेती ,मोहित कुमार ,दीपक कुमार,नरेन्द्र कुमार थाना हैदरगंज शामिल रहे