नाबालिक बालिका से दुष्कर्म आरोपी हिरासत में

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर। बिसवां कोतवाली अंतर्गत एक गाँव की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।उधर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कोतवाली बिसवां इलाके के एक गाँव की नाबालिग बालिका अपनी खोई हुई भैस को ढूढने के लिए सड़क पर खोजबीन कर रही थी कि तभी थाना रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम खैरपुर निवासी आरोपी संतोष पुत्र रामबिलास ग्राम कौवा खेड़ा निवासिनी मौसी के वहा से वापस आ रहा था तभी रास्ते में नाबालिग बालिका से आरोपी की मुलाकात होती है।पीड़िता ने आरोपी संतोष से अपनी भैस के बारे में पूछा तो आरोपी ने भैस की तलाश में मदद का हवाला देकर उसे गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़िता के शोर मचाने पर गाँव के लोग पहुच गए और सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा अंतर्गत धारा 65/1,115/2,351/2 बीएनएस,31/42 पास्को एक्ट आरोपी संतोष के विरुद्ध दर्ज लिया है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।