पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ट्रैक्टर चोर।
उरई जालौन। चार दिन पूर्व गेस्ट हाउस के बाहर खड़े ट्रैक्टर चोरी होने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को मय ट्रैक्टर व ट्राली के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चोर के पास से एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद किया।
कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा निवासी अमरेंद्र सिंह दो दिसंबर की रात उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में में आयोजित शादी समारोह में सामान लेकर अपने ट्रैक्टर से पहुंचे थे। गेस्ट हाउस के बाहर ट्रैक्टर व ठिलिया खड़ा कर सामान उतारवाने लगे। इसके बाद सामान रखवाने अंदर चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो ट्रैक्टर व ठिलिया दोनों गायब थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ट्रैक्टर चोर की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे दमां ओवरब्रिज के पास से ट्रैक्टर लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एसआई शैलेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, सौरभ प्रकाश, अजीत सिंह व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां से पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को मय ट्रैक्टर व ट्राली के पकड़ लिया। पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि शिवा गार्डन में आयोजित शादी में उसके मामा पॉपकार्न का स्टॉल लगाए थे। वह भी उनसे मिलने के लिए आया था। वह बालू घाट पर ट्रैक्टर चलाता है। जब उसने ट्रैक्टर को बाहर खड़ा देखा तो वह ट्रैक्टर को चलाने के लिए चोरी कर ले गया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया।