अवैध दवा बिक्री करने पर दो मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई
नकली दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। शनिवार को जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा इटियाथोक बाजार में रजा मेडिकल स्टोर एवं दुल्हापुर पहाड़ी में ज्योति मेडिकल स्टोर एवं अंकुश मेडिकल एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की उपस्थिति, नशीली औषधियों की रोकथाम , सीसीटीवी कैमरा लगा होना सुनिश्चित किया गया साथ ही प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को अंकित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को संदर्भित किया गया। मेडिकल स्टोर में भंडारित औषधियों में से तीन औषधियों का रेंडमली आधार पर नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। गोंडा में चल रहे अवैध नकली औषधियों का विक्रय करने में लिप्त दो मेडिकल स्टोर राजेश मेडिकल एजेंसी नियर आईटीआई चौराहा एवं शारदा एजेंसीज नियर गल्ला मंडी पर मुकदमा दर्ज कर अनुज्ञप्ति पत्र का निरस्तीकरण करने हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को पत्र प्रेषित किया गया।