सक्रिय सदस्यता एवं संघटनात्मक चुनाव कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिले के सभी मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में हरगांव मंडल में एक निजी भवन में बूथ चुनाव संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे तथा बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई। कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आधार मानकर संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया जाता है और फिर यही पदाधिकारी भारत माता की सेवा में लगकर पार्टी की नीतियों- रीतियों को आधार मानकर कार्य करते हैं जिससे भारत माता का सम्मान संपूर्ण दुनिया में स्थापित हो सके। कार्यशाला में बोलते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो संपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर अपने संगठन का निर्माण करता है ऐसे में हम सब पदाधिकारीयों का दायित्व है कि हम इसका विशेष ध्यान रखें कि हमारी सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया बिल्कुल स्वच्छ हो। जिससे हम सब एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण कर सके जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक विश्वास के साथ जुड़े और भारत माता संपूर्ण विश्व की सिरमौर बने। इस अवसर पर जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता द्वारा चुनाव प्रक्रिया के विषय में भी विस्तार से बताया गया उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने का आवाहन भी किया इस अवसर पर हरगांव मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी व अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।