अयोध्याउत्तर प्रदेश

मासिक पंचायत में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अशोक कुमार वर्मा/बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई बीकापुर की मासिक पंचायत तहसील परिसर में संतोष वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें संगठन मजबूती एवं समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुआ तथा नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या समाधान हेतु संगठन का मजबूत होना आवश्यक है गांव कमेटी बनाने, तथा सभी पदाधिकारियों को 25 साधारण सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्य बनने का निर्णय लिया गया। घनश्याम वर्मा ने कहा गन्ना विभाग द्वारा जनपद अयोध्या को अगेती प्रजाति गन्ना बीज 14201 आवंटित की जा रही है जो की जनपद की मिट्टी के अनुसार अच्छी नहीं है 14201 के वृद्धि कम होती है तथा रोग ग्रस्त होता है। जनपद अयोध्या के लिए 13235, 1602 गन्ना बीज मंगाया जाए। घनश्याम वर्मा ने कहा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा मनमानी करते हुए आलू भंडारण किराया बढ़ाया गया है जो किसानों को मान्य नहीं है जिला प्रशासन अभिलंब आलू भंडारण किराया की उचित दर घोषित करें वरना आंदोलन किया जाएगा।

आगामी 21 फरवरी को गांधी पार्क निकट सिविल लाइंस में किसान पंचायत करने का निर्णय लिया गया है। पंचायत को जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, तुलसीराम गोस्वामी जिला महासचिव रामगोपाल मौर्या तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, नगर अध्यक्ष मंशाराम वर्मा, राहुल वर्मा, जसमता देवी, प्रेमा देवी, लीलावती, गिरधारी लाल मौर्य, चुन्नीलाल भारती, अनिल यादव, तिलक राम गुप्ता, आशीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिव प्रसाद वर्मा, शेषमणि तिवारी, देवी प्रसाद, सुग्रीम बाबा आदि लोगों ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button