उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सामान्य जन के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है एक्युप्रेशर.. सतीष महाना

प्रयागराज १६ दिसंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

विधान भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 16 दिसम्बर 2024 से शीतकालीन सत्र के दौरान एक्युप्रेशर संस्थान के उपचार एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का आरम्भ हुआ। दिनांक 20 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किए जाने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में आज प्रथम दिवस पर सभापति सतीश महाना, प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे सहित अनेक विधायकगण एवं पदाधिकारियों ने उपचार प्राप्त किया।सभापति सतीश महाना ने उपचार की इस विधा को गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य का वरदान बताया।उन्होंने कहा कि इस विधा का प्रसार अत्यधिक आवश्यक है।उपचार प्राप्त करने वालों में विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, फतेह बहादुर सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, बृजेश कुमार रावत, डॉ आर ए उस्मानी और डाॅ रागिनी सोनकर सहित कई थे अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।शिविर में संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी,आलोक कमलिया, विशाल जायसवाल,संजीत श्रीवास्तव, प्रमोद,सोनल दुबे उपचार एवं जागरूकता अभियान के तहत मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान का यह शिविर सत्र के समापन के दिन 20 दिसम्बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button