अयोध्याउत्तर प्रदेश

जल्द शुरू हो सकती है कोट सराय में एडीए की टाउनशिप परियोजना-सूत्र

हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण के तत्कालीन वीसी रहे विशाल सिंह द्वारा 2023 में तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम फतेहपुर सरैया और ग्राम कोटसराय में प्रस्तावित टाउनशिप परियोजना के लिए शुरू किया गया अभियान जल्द ही मूर्त रूप ले सकता है। सूत्रों की माने तो 2023 में ही प्राधिकरण ने ग्रामों से भू-स्वामित्व संबंधित खतौनी, गाटा संख्या, क्षेत्रफल और सजरा प्लान से जुड़े अभिलेख शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा संबंधित गाटों की सूची पत्र के साथ संलग्न कर भेजी गयी थी जिसमे ग्राम कोटसराय में गाटा संख्या 16 से 29 एवं 40 से 98 एवं 107 से 148 159 160 161 162 एवं 258 से 367 तक जबकि ग्राम फतेहपुर सरैया में 460 से 500 एवं 546 से 629 तक शामिल थे। अब ऐसे में एकबार फिर जबकि अयोध्या का चतुर्दिक विकास तीब्रता से हो रहा है। स्थानीय लोगो को उम्मीद है कि प्राधिकरण पूर्ववर्ती योजना को जल्द ही विस्तार देगा जिससे उनके भी गांव का विकास होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button