अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने सोमवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैरकों में जाकर बंदियों के रहने एवं साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जेल चिकित्सालय में एडीजे ने वहां इलाज करा रहे बंदियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। अपर जिला जज ने जिला कारागार में पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बंदियों के भोजन और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बंदियों को कानूनी जानकारी देने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में निरुद्ध बंदियों को विधिक जानकारी दी गई। इस मौके पर जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक, जेलर शिव प्रताप मिश्रा, डिप्टी जेलर सुरेश सिंह व जितेंद्र वर्मा, चीफ एलएडीसी विनोद सिंह, डिप्टी एलएडीसी अनिमेष चतुर्वेदी, असिस्टेंट एलएडीसी बृजलाल तिवारी व प्रभात श्रीवास्तवव मौजूद रहे।