प्रशासन की टीम ने जेसीबी से मूंगफली मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
माधौगण (जालौन)। स्थानीय नगर के मूंगफली मंडी में नायब तहसीलदार चंद्रमोहन शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जेसीबी मशीन से अवैध कब्जो को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
विदित हो कि कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज के बीचोबीच मूंगफली मंडी हैं, इसी मंडी में एक नए मार्केट निर्माण किया गया था। नवनिर्मित मार्केट की जमीन में पहले से किराएदार थे। नवनिर्मित मार्केट के सामने रोड में लोहे के जाल स्थापित कर कई लोगों ने कब्जा करके गैस चूल्हे के रिपेयरिंग की दुकानें खोल ली गई थीं। बताते है कि सरकारी जमीन में स्थापित दुकानों को हटाने के लिए कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। गुरुवार को चंद्रमोहन शुक्ला के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँची। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने दुकानदारों से वार्ता की, दुकानदार अपना-अपना सामान लेकर समेटने लगे। जिसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।