उत्तराखण्डराज्य

Election Expenditure पर रहेगी प्रशासन की सख्त नज़र, टीम तैयार

देहरादून, 2 जनवरी: Election Expenditure: मुख्य कोषाधिकारी/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण नीतू भंडारी द्वारा बैठक / प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों को नागर स्थानीय निकाय निवार्चन से संम्बधित व्यय(Election Expenditure) की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी कि नगर स्थानीय निकायों के निर्वाचन में स्वयं उम्मीदवार (निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार सहित) द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा या उसके राजनैतिक दल द्वारा प्राधिकृत किये गये या प्राधिकृत कराये गये प्रतिनिधि द्वारा सम्पूर्ण व्ययों का प्रथम शुद्ध लेखा स्वयं उम्मीदवार द्वारा या उसके अभिकर्ता द्वारा रखा जायेगा।

यह लेखा नामांकन के दिनांक तथा उसके परिणाम घोषित होने के दिनांक के मध्य (दोनो तिथियों को सम्मिलित करते हुये) किये जाने वाले व्ययों का होना है, के सम्बन्ध में सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम को जानकारी दी गई। साथ ही प्रचार अवधि में कम से कम तीन बार अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेंट के माध्यम से व्यय का निरीक्षण हेतु व्यय लेखा प्रस्तुत करेंगें। सहायक व्यय प्रेक्षक तथा प्रभारी लेखा टीम आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अभ्यर्थियों या उसके अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय रजिस्टर / व्यय विवरण का नियमानुसार निरीक्षणोंपरान्त सत्यापित करेगें। प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा परिणाम घोषित होने के तीस (30) दिन के भीतर निर्वाचन व्ययों का ब्यौरा सम्बन्धित. लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक / प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन सम्बन्धी व्ययों(Election Expenditure) की विभिन्न मदों की दरों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दरों की अनुमोदित सूची की प्रति उपलब्ध कराई गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आलोक शाह, वरिष्ठ संभागीय वित्त अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, श्रीमति इन्दिरा भट्ट, उप निदेशक, निदेशालय लेखा परीक्षा (आडिट) / सहायक व्यय प्रेक्षक। आशीष खुदलानी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण, कुसुमलता शाह, उप कोषाधिकारी / सहायक व्यय प्रेक्षक, ऋषिकेश। अनन्त रजनीश, सहायक कमिश्नर, राज्य कर विभाग / सहायक व्यय प्रेक्षक, ऋषिकेश, दिनेश प्रसाद रतूडी, उप कोषाधिकारी / सहायक व्यय प्रेक्षक, विकास नगर एवं हरर्बटपुर, टीकाराम, सहायक कमिश्नर, राज्य कर विभाग / सहायक व्यय प्रेक्षक, सेलाकुई, सुरेन्द्र दत्त थपलियाल, उप कोषाधिकारी / सहायक व्यय प्रेक्षक, मसूरी। यतिन शाह, उप कोषाधिकारी / सहायक व्यय प्रेक्षक, डोईवाला। समस्त प्रभारी लेखाटीम एवं समस्त सम्बद्ध कार्मिक, करमपाल सिंह, सहायक कोषाधिकारी, सदर कोषागार, भरत सिंह, लेखाकार, सदर कोषागार, देहरादून सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button