उत्तर प्रदेशसीतापुर

अवैध कब्जे की 40 वर्ष पूर्व बनी मदरसा पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रिपोर्ट सुनील वर्मा

सदरपुर, सीतापुर
खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा करके 40 वर्ष पूर्व बनाए गए मदरसे को तहसील प्रशासन की राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में गुरुवार को ढहा दिया गया। अवैध तरीके से खलिहान की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मदरसे को ढहाए जाने के बाद से अवैध कब्जा धारकों में खलभली मची है।
मालूम हो कि महमूदाबाद तहसील के सदरपुर थानाक्षेत्र में बकहुंआ गांव में गाटा संख्या 196/0.126 में से 0.011 हेक्टेयर भूमि पर वसीम पुत्र अहमद व समीउद्दीन पुत्र हबीब ने अवैध तरीके से कई वर्षों पूर्व कब्जा कर मदरसा इस्लामिया अनवारुल उलूम बना लिया था और मदरसे का रजिस्ट्रेशन व मान्यता बिना उसे संचालित कर नौनिहालों के भविष्य संग खिलवाड़ कर रहे थे। खलिहान की भूमि से अवैध तरीके से बनाए गए मरदसे को हटाए जाने के लिए वर्ष 2018 में तहसीलदार न्यायालय द्वारा आदेश पूर्व में जारी किया जा चुका है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत करते हुए अवैध तरीके से कब्जा कर बनाए गए मदरसे को ढहाए जाने की मांग की थी। एसडीएम शिखा शुक्ला ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जांच करर्वा तो मदरसा खलिहान की भूमि पर बना मिला है। मदरसा संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में खलिहान की भूमि से अवैध निर्माण हटाए जाने समय देते हुए सख्त चेतावनी दी गई थी। चेतावनी के बाद भी कब्जा न हटाने पर गुरुवार को एसडीएम शिखा शुक्ला ने नायब तहसीलदार महमूदाबाद दीनानाथ यादव, लेखपाल रजनीश सोनकर, नरेंद्र कुमार, अजय कुमार, विनय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर भेजकर बुल्डोजर की मदद से अवैध मदरसा ढहाए जाने के निर्देश दिए। बकहुवा बाजार पहुंची टीम ने सदरपुर पुलिस की मौजूदगी में मदरसे की ईमारत को बुल्डोजर की मदद से ढहा दिया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि अवैध तरीके से खलिहान की भूमि पर बना गए मदरसे को ढहाया गया है। सरकारी संरक्षित भूमि पर यदि किसी द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार कब्जा हटवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button