नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न विषयों में प्रवेश प्रारंभ

प्रयागराज -०४ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
(ऑनलाइन प्रवेश के लिए एनजीबीयू का प्रवेश पाेर्टल खाेल दिया गया है)
प्रवेश सत्र 2025-26 का ब्राेसर जारी कर दिया गया
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न विषयों में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के शाेध केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश समिति के सदस्यों के साथ सभी संकायाध्यक्षाें एवं विभागाध्यक्षाें की माैजूदगी में कुलाधिपति मनीष मिश्रा, कुलपति प्राे० राेहित रमेश एवं प्रतिकुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी ने सत्र 2025-26 का ब्राेसर जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन प्रवेश के लिए पाेर्टल खाेल दिया गया है। प्रवेश प्रकाेष्ठ निदेशक डॉ० एस०एस० मिश्रा ने बताया की ऑनलाइन प्रवेश सिस्टम का सरलीकरण कर दिया गया है जिससे छात्र कहीं से भी कम समय में फार्म भरकर प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय में शशि परिसर, हनुमानगंज परिसर एवं जार्जटाउन कार्यालय में प्रवेश के लिए सम्पर्क किया जा सकता है अथवा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ngbv.ac.in पर जाकर पाेर्टल से प्रवेश ले सकते हैं।