आखिर कितना रसूखदार है थाना धानेपुर का सिपाही फहीम खान

करीब 03 वर्ष एक ही हल्के में तैनात रहकर दे रहा नियम कानून को चुनौती
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा । जिले के थाना धानेपुर में तैनात रसूखदार सिपाही फहीम खान द्वारा करीब 03 वर्ष से एक ही हल्के में तैनात रहकर नियम कानून को चुनौती दे रहा है जिसके चलते क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा चल रही है।
बताया जाता है कि थाने पर आने वाले फरियादियों को सर्वप्रथम सिपाही फहीम खान का चरण वंदन करना पड़ता है। फहीम खान के आदेश के बाद ही फरियादियों की मुलाकात कोतवाल से सम्भव हो पाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि थाना कोतवाल नहीं फहीम खान चला रहे हैं।
चर्चा है कि थाने पर आने वाले फरियादियों को सर्वप्रथम कारखास द्वारा रोका जाता है और उसके बाद परमिशन मिलने के बाद ही फरियादी कोतवाल से मिल सकता है।
यह हाल थाना धानेपुर का है नाम न छापने की शर्त पर लोगों द्वारा दबे जुबान से बताया गया कि थाने में कोतवाल से ज्यादा चर्चा फहीम खान की होती रहती है जो भविष्य में छुपा हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि ये जात पात, भेद भाव भी करते हैं और करीब तीन वर्षों से भी ज्यादा समय से अधिक यहीं तैनात हैं और इनके आदेश बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता जो जांच का विषय है।