भूमि पूजन के बाद स्वयं सेवकों के हनुमान चालीसा का किया पाठ

– अयोध्या रोड सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग के लिए भूमि पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ करते विभाग संघ चालक शौम्य अग्रवाल व अन्य स्वयंसेवक।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। रविवार को मुख्यालय के सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल अयोध्या रोड गोंडा में आरएसएस के संघ शिक्षा वर्ग के सफल आयोजन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया। विभाग कार्यवाह अमित ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रत्येक वर्ष लगभग इसी समय संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन करता रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन आरएसएस के गोंडा विभाग के विभाग संघ संघ चालक शौम्य अग्रवाल व जिला संघ चालक मान सिंह ने अयोध्या धाम से पधारे संतों व बटुक ब्राम्हणों के मार्गदर्शन पूर्ण किया। कार्यवाह के अनुसार संघ शिक्षा वर्ग आगामी 21 मई से छह जून तक चलेगा। वर्ग में अवध प्रांत के पांच सौ से अधिक स्वयं सेवक शिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। वर्ग में स्वयं सेवकों को शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता का संवर्धन सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे वह समाज के कुशल व संस्कारित नागरिक बन सकें। भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश अनिल, प्रांत प्रचारक अवध क्षेत्र कौशल, गंगा सिंह, सत्यदेव मिश्र, विभाग प्रचारक प्रवीण, सह जिला संघ चालक पंकज अग्रवाल, जिला कार्यवाह अश्वनी, ओम प्रकाश पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, विधायक रमापति शास्त्री, प्रभात वर्मा, प्रतीक भूषण सिंह, मुन्या भैया, प्रेम नारायण पांडेय, सूर्य नारायण तिवारी, भवानी भीख शुक्ल, अनिल, बिक्की मिश्रा, ज्योति पांडे, प्रशांत, अविनाश, वीरेंद्र मिश्र सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे।