रक्तदान क़े बाद नेत्र रोगियों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य हैं – डॉ नानक सरन

रामदासपुर में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या । पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी / मुख्य अतिथि डॉ नानक सरन ने प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उन्होंने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कहा कि रक्तदान के बाद नेत्र रोगियों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य है। गांवो में शिविरों का आयोजन कर नेत्र रोगियों को नेत्र सम्बन्धी बीमारियों से बचाना मानव सेवा धर्म है। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया जाता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही रोगियों को नही करनी चाहिये। जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि शिविर 641 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर इलाज किया गया। जिसमे करीब 349 मरीजो को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। जबकि नेत्र चिकित्सा शिविर में आये करीब 43 मरीज़ो में मोतियाबिंद डॉक्टरों की जांचोपरांत पाया गया। जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिये अयोध्या आई हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके अलावा सभी मरीज़ो को डॉक्टर के निर्देशानुसार निःशुल्क दवाएं दी गई। शिविर में डॉ अभिषेक तिवारी ,,विपिन बिहारी,, कृष्ण शर्मा,ऋषि कुमार उपाध्याय, रामजस की टीम ने अंजू निषाद के साथ उपचार व दवा चश्मा का वितरण किया गया। शिविर के सफल आयोजन में दीपू कोरी, बिन्दु , बृजेश, कुमार,अमर नाथ, अंकुश, जैसराज आदि ने योगदान दिया।