अयोध्याउत्तर प्रदेश
जिला पंचायत बनने के बाद अधिकांश सड़के हमने क्षेत्र को दी – विनीता रावत
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल, अयोध्या l सोहावल से सदस्य जिला पंचायत विनीता रावत ने नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन 300 मीटर डामर सड़क का उद्घाटन किया, यह सड़क मकसूमगंज चौराहे से संतोष जी के डिग्री कॉलेज तक जाती है, यह सड़क बनने की वजह से मंगलसी गांव के आने-जाने वालों का रास्ता सुलभ हो जाएगा, उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विनीता रावत ने कहा सदस्य जिला पंचायत बनने के बाद आधा दर्जन से अधिक सड़के हमने क्षेत्र को दी है, हमारा प्रयास आगे भी जारी है, उद्घाटन के समय सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी, रणजीत मौर्य गुड्डू वर्मा प्रदीप चौधरी मोहम्मद अयान सुजीत रावत रामकुमार यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।