नगर निगम पहुंचकर रामलीला समिति व नाथनगरी सुरक्षा समिति के द्वारा महापौर को दिया गया ज्ञापन

बरेली । जोगी नवादा में लगने वाले रामलीला मेले को लेकर क्षेत्रीय लोग बीते दो दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं नगर निगम द्वारा मेला लगने वाली जगह पर बाउंड्री कर उसमें ताला लगा दिया गया था वहीं नगर निगम ने मेला आयोजित करने के लिए दूसरा ग्राउंड देने की बात कही थी लेकिन क्षेत्रीय लोग व रामलीला मेला समिति बनखंडी नाथ द्वारा कहा गया कि वह उसी जगह पर रामलीला का मेला करेंगे जिसको लेकर सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया गया था आज इसी क्रम में महापौर उमेश गौतम से मिलने रामलीला मेला समिति व नाथ नगरी सुरक्षा समिति कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे जहां उनके द्वारा महापौर से मेला आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई काफी देर तक चली बातचीत के बाद सहमति बनी की जो जगह नगर निगम ने बाउंड्री कर उसमें पेड़ लगा रखे हैं उसकी जगह नगर निगम ने मेला कमेटी को दूसरी जगह उपलब्ध कराई है मेयर उमेश गौतम ने कहा कि अगर मेले के दौरान अगर जगह कम पड़ती है तब वह पुरानी जगह को भी इस्तेमाल करने की अनुमति दे जाएगी।