महाकुम्भ मेला सम्पन्न होने के उपरान्त 101 आर0एफ0एफ के प्रांगण में अधिकारीगणों व जवानों को मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट, 101-आर0एफ0एफ द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान किया गया।

प्रयागराज-10/03/2025
बीके यादव/बालजी दैनिक
जैसा कि विदित है, कि दिव्य भव्य महाकुंभ का आयोजन दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज (उ०प्र०) मे किया गया था। जिसमे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहायता हेतु मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट, 101-आर0एफ0एफ के नेतृत्त्व में 101 द्रुत्त कार्य बल के कम्पनियों की तैनाती की गई थी। जिसमे अधिकारीयों व जवानों ने तैनाती के दौरान, अपने आराम की परवाह न करते हुए सौपी गयी समस्त ड्यूटियो का निर्वहन अथक परिश्रम, लगन, कर्तव्य परायणता, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से उक्त आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराया। जिसके लिए मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट, 101-आर0एफ0एफ ने उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों को धन्यवाद दिया तथा अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों को उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक देकर हौसला अफजाही की। साथ ही कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि भविष्य में आप इसी मनोबल व लगन के साथ सौंपे गए कार्यों का निष्पादन करते रहेंगें व बल का नाम ऊँचा रखेंगें
उक्त अवसर पर हरिओम सागर (द्वितीय कमान अधिकरी), पुनर्वसु तिवारी (द्वितीय कमान अधिकरी) यज्ञ कुमार सिंह (उप०कमा०), टी.एन. सिंह (उप०कमा०), नीरज कुमार (उप०कमा०), अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित रहे।