अग्रवाल महासभा दक्षिण द्वारा,होली मिलन समारोह का किया भव्य आयोजन…….

पीजीआई। लखनऊ,अग्रवाल सभा दक्षिण लखनऊ द्वारा गुरुवार शाम को,होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन गणपति लॉन, रायबरेली रोड, लखनऊ में किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकराम अग्रवाल, अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान मोतीनगर, लखनऊ रहे।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष नटवर गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं बीबीडी के चेयरमैन विराज दास,
पूर्व डीजीपी यूपी अरविंद कुमार जैन ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
सभा के मीडिया प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस उल्लासपूर्ण होली मिलन समारोह में लखनऊ नगर के प्रत्येक क्षेत्र से लगभग १००० से अधिक अतिथियों ने अपने पूरे परिवार के साथ सहभागिता की, और सनातन परंपरा के अनुरूप प्रेम और उल्लास के इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में श्री राधा-कृष्ण की अनंत प्रेम कथा को दर्शाती नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन हुआ, जिसने सभी के हृदय को भक्ति और आनंद से भर दिया। इसके उपरांत फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसने वातावरण को भक्तिमय और रंगीन बना दिया।
इसके साथ ही बीती
26 जनवरी को एसजी पीजीआई में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में योगदान देने वाले रक्तवीरों को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अद्भुत आयोजन के लिए संयोजक, मुख्य संरक्षक अशोक अग्रवाल, और उपाध्यक्ष आलोक सिंघल की मुख्य अतिथि ने मुक्त कंठ से सराहना की,
सभा के अध्यक्ष आलोक गोयल, महामंत्री दाऊ दयाल और कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, धर्मचंद अग्रवाल, डॉ पी. के. अग्रवाल, आशुतोष तुलस्यान, अभिषेक बंसल एवं कार्यकारणी के सदस्य शामिल रहे।