अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 व 10 अप्रैल को, पंजीकरण शुरू

बरेली। अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल के रामपुर बाग स्थित आवास पर हुई।
बैठक में निर्णय हुआ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 व 10 अप्रैल को दि कुबेर होटल मिनी बाईपास रोड, पुलिस चौकी के सामने कर्मचारी नगर पर आयोजित किया जायेगा। अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसमाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं, अभिभावकों से पंजीकरण कराने की अपील की गयी।
इस दौरान अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट, महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट, आनन्द गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, कमल गोयल, अरविन्द अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, हरीश कुमार, पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गोयल, विनाद कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आशुतोष गोयल, अरविन्द अग्रवाल मुनि समेत बड़ी संख्या में अग्रबंधुगण मौजूद रहे।