अयोध्याउत्तर प्रदेश

ए0के0 सावन मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में एक दर्जन स्कूलो के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या । ए.के सावन मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के प्रांगण में दिनांक अयोध्या ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान अयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरविंद सावंत ने दीप प्रज्जवलित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक किशन सावन प्रिंसिपल मोहिता खत्री और अन्य राधे प्रजापति, मोहिनी चौरसिया, साक्षी आनंद मयंक शर्मा करमजीत सिंह नीलम यादव प्रदीप शिक्षक गण मौजद रहे। प्रतियोगिता में यूनिवर्सल एकेडमी ,डी.आर.एम पब्लिक स्कूल, एल.पी.एस तेंदुआमाफी बीकापुर ,इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग, नेवल्स नेशनल एकेडमी, आदि विद्यालयों ने तायक्वाडो प्रतियोगिता प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा सब जूनियर 38 से 41 किलो भार वर्ग में राघव (गोल्ड मेडल) स्कूल),आयुष्मान (सिल्वर मेडल),वैभव (ब्रॉन्ज मेडल),शशांक (ब्रॉन्ज मेडल) 35 से 38 किलो भार वर्ग में आयुष (गोल्ड मेडल),अक्षय (सिल्वर मेडल),हर्षल (ब्रॉन्ज मेडल),दिव्यांश (ब्रॉन्ज मेडल) 32 से 35 किलो भार वर्ग में,रुद्रांश (गोल्ड मेडल),सार्थक (सिल्वर मेडल),यश (ब्राउज मेडल),वेदांत (ब्रोंज मेडल) 29 से 32 किलो भार वर्ग में,अतुल (गोल्ड मेडल),अमन (सिल्वर मेडल),दिव्यांश सिंह (ब्रोंज मेडल),यश (ब्रांच मेडल)26 से 29 किलो भार वर्ग में रिदम (गोल्ड मेडल),विवेक (सिल्वर मेडल),अर्णव (ब्रोंज मेडल),शिवांश (ब्रोंज मेडल )सब जूनियर गर्ल्स में 38 से 35 किलोग्राम वर्ग मेंअर्णव (गोल्ड मेडल),यशस्वी (सिल्वर मेडल),स्नेहा (ब्राउंस मेडल),काव्या (ब्रॉन्ज मेडल) 32 से 35 किलोग्राम वर्ग में संजू (गोल्ड मेडल)आदिति (सिल्वर मेडल),अनुरुद्र (ब्रॉन्ज मेडल),आराध्या (ब्रॉन्ज मेडल) 29 से 32 किलोग्राम वर्ग में आस्था (गोल्ड मेडल),नैंसी (सिल्वर मेडल),यशस्वी यादव (ब्रॉन्ज मेडल) 26 से 29 किलोग्राम वर्ग में कौशिकी (गोल्ड मेडल),खुशी (सिल्वर मेडल),अन्यया (ब्रोंज मेडल) 23 से 26 किलोग्राम वर्ग में सौम्या (गोल्ड मेडल),आस्था (सिल्वर मेडल)
मिस्टी (ब्रॉन्ज मेडल),ईशा श्रीवास्तव (ब्रॉन्ज मेडल) प्राप्त करके वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में विशाल कुमार गुप्ता, पूजा यादव, शगुन सोनी, मुस्कान अग्रवाल, श्रेयारावत , अंकित कौशल ने की। समापन पर आयोजन समिति ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button